पांच सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने सीएम आवास का किया घेराव
रांची: पिछले 50दिनों से अपनी लंबित मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने का प्रयास किया। राज्यभर से आए राजधानी पहुंचे कर्मियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। अक्रोशित कर्मियों ने पुलिस बेरीकेटिंग पर जमकर बवाल काटा। आंदोलन कर रहे कर्मियों ने कहा कि हम लोगों को पांच सूत्री मांगों पर राज्य सरकार अबतक कोई भी पहल नहीं की है। दो बार विधानसभा घेराव भी किया गया। पिछले पचास दिनों से हम लोग राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन सरकार के कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। आज हम लोग अक्रोषित होकर सीएम आवास घेराव करने का फैसला लिया।लेकिन पुलिस ने हम लोगों को रास्ते में ही रोक दिया। हमनलोगों की बातों को सुना नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

