पंचायत चुनावः अंतिम चरण में 72 प्रखंडों की 1,299 पंचायतों में जबरदस्त वोटिंग
रांचीः झारखंड हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 72 प्रखंडों की 1,299 पंचायतों में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। इसमें 35,504 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें वार्ड सदस्य के 20,902, मुखिया के 7,987, पंचायत समिति सदस्य के 5,587 तथा जिला परिषद सदस्य के 1,028 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 58,16,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 29,96,707 पुरुष, 28,20,239 महिला तथा 41 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए 15,875 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,785 संवेदनशील तथा 4,744 अति संवेदनशील हैं। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताते चलें कि निर्विरोध निर्वाचन की संख्या इस चुनाव में बढ़ गई है। वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में जहां 21,100 उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे, वहीं इस पंचायत चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 24,224 हो गई है। पंचायत की कुल सीटों के विरुद्ध लगभग 38 प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं, 2,528 सीटों पर कोई नामांकन नहीं हुआ। इस तरह इस पंचायत चुनाव में 42 प्रतिशत सीटों पर निर्वाचन नहीं हो सका। जब किसी सीट पर किसी एक ही उम्मीदवार का नामांकन होता है या नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन वापसी के बाद केवल एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में होता है तो उसे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।

