आक्सीजन मैन ने एक छात्रा को साइकिल दी
पटना: आज बिहार में कोरोना काल में ऑक्सीजन मैन के नाम प्रसिद्ध गौरव राय के प्रयास से एक छात्रा तिथि शांडिल को एक साइकिल दिया गया। साइकिल गौरव राय के मित्र रणधीर कुमार जो की आईओसी बेगूसराय में कार्यरत है के द्वारा मदद के तौर पर दिया गया। रणधीर कुमार का कहना था की गौरव जी के कार्य को देखते हुए लोगों को सामने आना चाहिये।बच्ची को साइकिल बीजेपी नेत्री विनीता मिश्रा के नाती शार्दूल मिश्रा ने अपने हाथो से दिया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मजय जी सहित बच्ची के परिवार के लोग भी उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया की आज तक हम ६१ लोगों ने मिल कर 187 साइकिल, 45 सिलाई मशीन और 123 विद्यालय और स्कूलों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन ज़रूरतमंदों को दिया जा चुका है। हम अपने छोटी छोटी बचत से अपने आस पास के लोगों के जीवन स्तर में काफ़ी बदलाव ला सकते हैं।