हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हमारे गांव आदर्श बनेंगे: अर्जुन मुंडा
खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हमारे गांव आदर्श बनेंगे। हम सभी को इस दिशा में अपने स्तर से प्रयास करने की आवश्यकता है। वे शनिवार को खूंटी में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम एवं संविधान के अनुच्छेद 275(1) योजना से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने ग्राम सभा की महत्ता को समझते कहा कि सभी ग्रामीणों का सामूहिक निर्णय भी महत्वपूर्ण होना चाहिए। गांव के विकास में नए आयाम कायम करने की आवश्यकता है। विशेषकर हमारे भविष्य हमारे बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में विकास एवं कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। हर स्तर पर जनजातीय विकास की अवधारणा को सफल रूप प्रदान करने में अपनी भूमिका निभानी है।
वहीं पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों एवं गांव के प्रबुद्ध लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि हमारा पूरा गांव जागरुक हो सके। किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन में वहां के स्थानीय लोगों का महत्व सबसे अधिक होता है। हम सभी को चाहिए की हम अपने कर्तव्यों का पालन करें। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा किए जा थे प्रयासों में सहयोग करें, इससे हमारे ग्राम का बहुआयामी विकास संभव हो सकेगा।
परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि जिलान्तर्गत चयनित 254 ग्रामों में ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया गया है। जिसके आधार पर VDP (Village Development Plan) तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त की गई है। तैयार VDP (Village Development Plan) के अनुसार वर्त्तमान में चयनित अनुसूचित जनजाति बाहुल्य 254 ग्रामों में कुल 135 पी०सी०सी० पथ निर्माण हेतु कुल 826.85 लाख रूपये, 02 सामुदायिक भवन हेतु 24.00 लाख रूपये, 35 Boulder Masonry Drainage हेतु कुल 99.28 लाख रूपये, 690 सोकपिट हेतु 162.64 लाख रूपये तथा 10 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 147.99 लाख रूपये के योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस प्रकार चयनित 254 ग्रामों में वर्त्तमान में 872 योजनाओं का कार्य संचालित है, जिसकी कुल लागत 1260.76 लाख रूपये है। योजना के अगले चरण में विभाग से स्वीकृति प्राप्त अन्य योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कराने एवं योजनाओं को भौतिक रूप से धरातल पर लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही, विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत विभाग द्वारा स्वीकृति के आलोक में खूँटी जिलान्तर्गत 02 सोलर आधारित उद्वह सिंचाई योजनाऐं पूर्ण हो चुकी है। योजनाओं की लागत राशि 43.78 लाख रू० है। योजनाओं का निर्माण खूँटी प्रखण्ड के तारो सिलादोन एवं मुरहू प्रखण्ड के गनालोया में किया गया है। योजनाओं के पूर्ण हो जाने से उक्त अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में कृषि हेतु सिंचाई के साधनों में वृद्धि होगी एवं सामाजिक आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल होगा।

