जनता के सुख- दुःख में सहभागी बनकर समस्या का समाधान ही हमारा ध्येय: सुदेश महतो

रांची/धनबाद : चुनावों में दूरदराज के गांवों के मतदाता जिस उत्साह और उम्मीदों के साथ मतदान में हिस्सा लेते हैं उनके प्रति आभार प्रकट करना हमारा फ़र्ज़ बनता है। कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने और सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले जागरूक मतदाताओं की भावना समझने हम निकले हैं ।

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने टुंडी विधानसभा अंतर्गत टुंडी पूर्वी के पांडुवा गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आभार सभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि आभार यात्रा के जरिए हम सिर्फ मुख्यालयों को ही नहीं दूर दराज के गांवों में रहने वाले ग्रामीण जिन्होंने ने इस लोकसभा चुनाव में पुनः हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिए हम उनके गांव पहुँचकर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं। गांव में पहुँचकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ ही वहां की समस्यओं से भी रूबरू हो रहे हैं। विकसित राज्य की कल्पना विकसित गांव के बिना अधूरी है। आमजनों से एक मतदाता के रूप में नहीं बल्कि उनसे एक इंसान के रूप में जुड़ना और उनके दुःख दर्द में सहभागी बनकर हर संकट के समाधान में उनका सहयोगी बनना हमारा ध्येय है।

उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं के प्रति गिरिडीह लोकसभा में चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आभार प्रकट किया।

सुदेश महतो ने कहा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी है। पिछले कार्यकाल के बचे हुए विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के साथ जनहित से जुड़े विकास की नई परियोजनाओं को गिरिडीह में लाने की दिशा में तेज़ी के साथ काम किया जाएगा। जनता के जनादेश का सम्मान और विकसित गिरिडीह हमारा लक्ष्य। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

पांडुवा गांव में आयोजित आभार सभा को संबोधित करने के बाद पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो टुंडी बाजार के थाना मोड़ से महथा काम्प्लेक्स तक और राजगंज बाजार अंतर्गत दुर्गा मंदिर से थाना तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद आभार यात्रा बाघमारा विधानसभा पहुँची। यहां सुदेश कुमार महतो ने कतरास में स्वास्तिक टॉकीज से सूर्य मंदिर तक पदयात्रा कर बाघमारा की जनता को लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और अपना समर्थन चंद्र प्रकाश चौधरी को देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। आभार पदयात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी। पदयात्रा का जगह जगह धूमधाम से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर धनबाद लोकसभा सांसद श्री ढुलू महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक, मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, महासचिव संजय रंजन, तरूण गुप्ता, संतोष महतो, संजीव महतो, हलधर महतो, अनुप पाण्डेय, भाष्कर ओझा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थें।

  • कल डुमरी और गिरिडीह में आभार यात्रा का होगा आयोजन –

सुदेश कुमार महतो 20 जून को डुमरी विधानसभा अंतर्गत देवी महतो इंटर कॉलेज से नावाडीह पुराना डाकबंगला तक एवं चिरैयां मोड़ से गिरिडीह मोड़ तक और गिरिडीह विधानसभा के सर्कस मैदान से बड़ा चौक हनुमान मंदिर तक पदयात्रा कर जनता के प्रति आभार प्रकट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *