आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

साहिबगंज
साहिबगंज जिले में इन दिनों आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसके तहत रविवार को साहिबगंज शहर के सिदो कान्हू इनडोर स्टेडियम में हर घर तिरंगा अभियान जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट लगाया गया। अपने 75 में वर्षगांठ के अवसर पर जहां पूरा देश आजादी के रंग में रंगने को बेताब है ऐसे में साहिबगंज शहर भला पीछे कैसे रह सकता है वह भी तब जब उपायुक्त रामनिवास यादव जैसे व्यक्ति के जिम में जिले की कमान हो।
इसी कड़ी में साहिबगंज में 1 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें सखी मंडल समूह की महिलाओं द्वारा घर-घर तिरंगा अभिमान के लिए रैलियां निकाली जा रही है इसके अलावे विद्यालय स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वही 13 से 15 अगस्त तक देश के हर नागरिक अपने घरों में कार्यालयों में दुकानों में तिरंगा शान से लगाने की योजना बनाई गई है इसी के तहत साहिबगंज में रविवार को सिद्धू कानू इनडोर स्टेडियम में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा सहित कई अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने सेल्फी के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की ।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार 8 अगस्त को साहिबगंज शहर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में साईं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की भी योजना है जबकि 12 अगस्त को सीटों कानू पार्क बरहेट में दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *