स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर ग्राम सभा, साइकिल रैली और शपथ ग्रहण का आयोजन

खूंटी: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जिले के विभिन्न स्तरों में SBM-G, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत ग्राम स्तरों पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का विभिन्न प्रकार के संरचनाओं का निर्माण किया जाना है।
ग्राम स्तर पर चलने वाले अभियान में संबंधित विभागों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, पंचायती राज प्रतिनिधि, जलसहिया के साथ चर्चा-परिचर्चा, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान कर अपशिष्ट पदार्थों का संग्रण व पृथकीकरण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर निर्मित संरचनाओं एवं कचरा प्रबंधन को स्थायित्व प्रदान पर विशेष चर्चा-परिचर्चा, आवश्यकतानुसार नए शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की गई।
आज विभिन्न प्रखंडों में आयोजित ग्राम सभा के दौरान शौचालयों का उपयोग किया जाय तथा जीवन में अच्छी आदतों को अपनाना होगा। इस प्रयास से पर्यावरण और जल को सुरक्षित एवं संरक्षित रख सकेंगे।

साथ ही ग्राम सभा का आयोजन करते हुए हर घर में जल से संबंधित सर्टिफिकेशन प्राप्त करना है। जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण के संदर्भ में आमजनों को पखवाड़ा के तहत जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनाकर उन्हें जागरूक करना, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए निर्मित आधारभूत संरचनाओं को निरंतर क्रियाशील रखने एवं लोगों को व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है। अभियान के विभिन्न गतिविधियों के क्रम में खासकर स्कूली बच्चों एवं व्यावसायिक स्थलों, सड़क किनारे लगने वाली दुकानों या प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक के थैले, थर्मोकॉल आदि के बारे में ड्राइव चलाकर विशेष रूप से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *