श्री श्री १०८ मारुति नंदन महा वर्ष गांठ का आयोजन
दुलमी। दुलमी प्रखंड के इदपरा पार बगीचा के हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्री श्री १०८ मारुति नंदन महा वर्ष गांठ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात यज्ञाचार्य बालेश्वर पांडेय के द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ ग्रामीण महिलाओं ने कलश लेकर इद पारा तालाब से जल उठाकर धर्म की जय हो ,अधर्म का नाश हो ,प्राणियों में सद्भावना हो ,विश्व का कल्याण हो कि जयकारे लगते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुंचा ।तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित किया ।उधर रात्रि जागरण को लेकर प्रवक्ता हेमंत दुबे व लक्ष्मी वाला पांडेय के द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय कुमार महतो,राजेश कुमार महतो,मुकेश कुमार महतो,सत्येन्द्र कुमार,सुभाष कुमार,सुरेन्द्र पटेल,गौतम कुमार,बल मुकुंद महतो,निरंजन महतो,विकाश राम,राजेन्द्र महतो, कौशल्या देवी,सुमित्रा देवी,गूंजा कुमारी,आरती देवी,सीता देवी,रुक्मणि देवी, सुनीता देवी,अनीता देवी मीरा देवी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे

