ग्रामीणों के संगठित ऊर्जा से जीवन स्तर में आएगा परिवर्तन : उपायुक्त

खूंटी : जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने ओर उसका समय समय पर जायजा लेने के लिए उपायुक्त शशि रंजन लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मारंगहादा में लगाए गए औषधीय और सगंध पौधों से तेल निकालने के आसवन ईकाई का उन्होंने उद्घाटन किया।


लेमन ग्रास की खेती का विस्तार जिले में स्वयं सहायता समूह के जरिए हो रहा है। इससे समूह की महिलाओं, लोगों को अच्छा रोजगार मिल रहा है। इसकी क्षमता एक टन की है। इससे जिले में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा मिला है। बाजार व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है ।
खूंटी जिले में एक टन क्षमता वाला मारंगहादा में यह दूसरी आसवन इकाई है, जिसका संचालन जेएसएलपीएस (एमकेएसपी) के माध्यम से पीजी विकास आजीविका किसान उत्पादन संघ, मारंगहादा की दीदियां करेंगीं।
इन आसवन ईकाईयों में लेमनग्रास, पामारोजा, जेरेनियम, पचौली, गेंदा फुल आदि के तेल निकाले जा सकेंगे।
इस दौरान वहां ग्रामप्रधान अनिल नाग, जेएसएलपीएस (एमकेएसपी) बीपीएम सविता संगा, विकास आजीविका किसान उत्पादन संघ, मारंगहादा की अध्यक्ष हलवंती नाग, सचिव आशा नाग समेत अन्य दीदियों ने मिलकर उपायुक्त का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मारंगहादा में प्रगतिशील किसानों को ग्राम के समग्र विकास के लिए आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आसवन इकाई के अधिष्ठापन से आर्थिक और सामाजिक स्तर पर बदलाव आएगा एवं आय के नए साधन भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए आवश्यकता है कि ग्रामीण आत्मविश्वास के साथ संगठित होकर अग्रसर हों सके। मारंगहादा में औषधीय पौधों के प्रसंस्करण इकाई विकसित की जायेगी। ग्रामीणों ने उपायुक्त से करंच का तेल निकालने की मशीन लगाने का आग्रह किया, इसपर उपायुक्त ने कहा कि यहां एक ही स्थान पर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रसंस्करण केंद्र बनाया जाएगा। जहां करंच के साथ – साथ औषधीय पौधों के प्रसंस्करण इकाईयों की भी स्थापना की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी की कमी को देखते हुए तालाब निर्माण भी किया जाएगा।
इसी कड़ी में उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को उन्नत खेती की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 5 एकड़ में ड्रेगन फ्रूट की खेती की जायेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को ड्रेगन फ्रूट, लेमन ग्रास, पामारोजा और कीनू की खेती करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि गतिविधियों से जुड़कर ही किसान समृद्ध होंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक रूप से गौ पालन कर अपनी आय वृद्धि करें किसान। आगे उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में बहुउद्देशीय प्रयासों के साथ – साथ पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों को गौ पालन में सहयोग किया जाएगा। सामूहिक रूप से गौ पालन कर किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं।
मौके पर उपायुक्त ने DPM, JSLPS को निर्देशित किया कि मारंगहादा के किसानों को कर्रा पार्क के समेकित आजीविका कृषि प्रणाली का एक्सपोजर विजिट कराया जाय। साथ ही उन्हें उन्नत कृषि गतिविधियों के बहुउद्देशीय प्रयासों से अवगत कराया जाय। साथ ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान ग्राम में समेकित विकास ने विशेष अभिरुचि लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट लगाने की बात कही उन्होंने कहा कि इससे घरों में गोबर गैस कनेक्शन दिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *