सम्पोषित सरजोम्बा उत्पादक कम्पनी के वार्षिक आम सभा का आयोजन

खूंटी : जोहार परियोजना द्वारा संपोषित उत्पादक कंपनी के तृतीय वार्षिक आमसभा का आयोजन गुरुवार को कर्रा स्थित लोयांकेल मनरेगा पार्क में किया गया। खूंटी जिले के सदर और कर्रा प्रखंड के 8450 सखी मंडल सदस्यों ने सामूहिक तौर पर उत्पादक कंपनी (एफ़०पी०सी०) सरजोंबा एग्री प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया है। ( एफ.पी.सी) के तृतीय वार्षिक आमसभा का आयोजन किया है।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, विश्व बैंक के प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खूंटी, पीडी आत्मा,  राज्य कार्यालय समन्यवक, रीजनल मैनेजर झारखंड ग्रामीण बैंक के जिला एवं ब्लॉक के अन्य अधिकारी एवं उत्पादक कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर्स सहित अन्य उपस्थित थे।
इस कंपनी के माध्यम से 180 उत्पादक समूह संगठित प्रयास के माध्यम से अपने उत्पादों के बजारीकरण के लिए प्रयासरत हैं।
सखी मंडलों ने इस आमसभा के माध्यम से अपने कंपनी के शेयरधारकों को कंपनी के कार्यविवरणी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कम्पनी ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 1.42 करोड़ का व्यपार किया। कम्पनी ने संगठित होने के पश्चात 3 करोड़ का लेन-देन किया है।

कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने आगे की कार्य विवरणी के संबंध में चर्चा करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष तक 3.50 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के माध्यम से 2 जोहार एग्री मार्ट का संचालन किया जा रहा है। ये एग्री मार्ट खूंटी व कर्रा प्रखंड में संचालित है। दीदियाँ कृषि, मतस्य पालन, लघु-वनोपज एवं पशुपालन के माध्यम से आजीविका संवर्धन के लिए प्रयासरत होंगी।

कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने अपने कंपनी में हुए लेन देन को साझा किया। अतिथियों द्वारा कंपनी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रही 10 महिला उत्पादक समूहों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इसके अतिरिक्त जोहार कैडर, खूंटी और कर्रा के प्रखंड टीम को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *