लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रांची: प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश जदयू अध्यक्ष खीरू महतो के संदेश को जदयू नेताओं ने पढ़ा। संदेश के मुताबिक
आज भी लोकनायक जेपी उतने की प्रासंगिक हैं, जितने कल थे। उनके सम्पूर्ण क्रांति की जरूरत और शिद्दत से महसूस की जा रही है।
मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जेपी मूवमेंट के संघर्षों से उगे पौध थे ,जिनके नेतृत्व में आज भारत में नई क्रांति का बीजारोपण हो रहा है।”
बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ( विकल जी) ने कहा, आज युवाओं में उसी शैक्षणिक क्रांति ,सामाजिक और राजनीतिक क्रांति की जरूरत है। युवा रोजगार के लिए एकजुट हों।”
इस मौके पर पार्टी के श्रीमती रत्ना शर्मा, बैधनाथ प्रसाद सिंह (बिकल जी) ,डा० ऑफताब जमील, श्रवण कुमार, श्रीभगवान सिंह,संजय सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, बैधनाथ पासवान, डॉ० राजनारायण पटेल,राम जी प्रसाद, प्रवीण कुमार झा,महेश्वर चौधरी तथा अन्य उपस्थित थे।