मिथिला पंचांग विमोचन सह स्नेहिल मिलन समारोह का आयोजन

राज्यसभा सांसद महुआ माजी,विधायक सीपी सिंह सहित कई अतिथियों ने मिथिला पंचांग का किया लोकार्पण

रांची: हरमू के बसंत विहार स्थित स्वागत बैंक्वेट हॉल में रविवार को विश्वंभर फाउंडेशन के तत्वाधान में मिथिला पंचांग सह स्नेहिल मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यापति द्वारा रचित जय जय भैरवी असुर भयावनी से किया गया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म जयंती पर उनके तस्वीर पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह झामुमो नेत्री महुआ माजी, भाजपा विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,उप मेयर संजीव
विजय वर्गीय, एक दैनिक अखबार के जीएम परितोष झा, अयोध्यानाथ मिश्रा,वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा सहित कई अतिथि के द्वारा मिथिला पंचांग का लोकार्पण किया।विश्वंभर फाउंडेशन के निदेशक नवीन झा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं अमर नाथ झा ने विश्वंभर फाउंडेशन के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को गिनाया। कुमुद झा और अभिलाषा चौधरी ने राज्यसभा सांसद महुआ माजी का पाग और अंग वस्त्र से स्वागत किया।
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला समाज साहित्य और संस्कृति में अत्यंत समृद्ध है। रांची में सभी समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं। रांची को एक मिनी भारत कहा जाता है।
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि मिथिला की संस्कृति समृद्ध है।
उप मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि विश्वंभर फाउंडेशन समाज में अनेक कार्यों को अंजाम दे रही है। आपके इस तरह के आयोजन से संस्कृति की रक्षा होती है।
अयोध्यानाथ मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने भारत का गौरव को विश्व में बढ़ाया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा के द्वारा किया गया।ज्योति मिश्रा, रूपा चौधरी और एम के झा के द्वारा एक से बढ़कर एक मैथिली लोक गीत प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *