मुरहू प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को नालसा द्वारा संचालित एनसीडब्ल्यू के द्वारा विधान से समाधान पर मुरहू ब्लॉक में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक होकर अपने हक के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक समाज का विकास संभव नहीं है आज समाज में ज्यादातर हिंसा महिलाओं के साथ होता है क्योंकि उन्हें कमजोर समझ जाता है इसलिए महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा। सभी महिलाओं को संदेश देते हुए यह भी कहा कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं जिसे कि आने वाले पीढ़ी मजबूत होगी। एनसीडब्ल्यू और डीएलएसए से चिन्हित महिलाएं हैं जो पंचायत स्तर पर महिलाओं से संबंधित जुड़ी समस्याओं के लिए कार्य कर रहीं हैं।
रिसोर्स पर्सन से रूबी कुमारी, एवं प्रीतिवंती मैरी ने महिलाओं से जुड़े कानूनी अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए एवं पोक्सो एक्ट के बारे में भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी दिए।
साथ ही आज दिनांक- 17.12. 24 को लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मुरहू में 90 दिवसीय जागरूकता और आउटरीच अभियान कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम अभी लगातार 90 दिनों तक लगातार चलेगा। यह अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य भर में जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियों में तेजी लाना है जिसके तहत झारखंड के सभी गांवो और कस्बों तक कानूनी जागरूकता पर पहुंच बनाई जाएगी तथा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके।
इस कार्यक्रम में मुरहू ब्लॉक से BPRO, प्रधान सहायक जयमिनी सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी, रिसोर्स पर्सन से रूबी कुमारी, एवं प्रीतिवंती मैरी, पंचायत सेवक, C.D.P.O., मनरेगा, आंगनबाड़ी सेविका, डालसा पी0एल0वी0 शांति नाग, अगस्त नायक, एवं लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मुरहू में 90 दिवसीय जागरूकता और आउटरीच अभियान कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं पीएलवी करुणा नाग एवं ज्योति कुमारी उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी डीएलएसए सचिव, श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *