उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पटना: पटना के कंकड़बाग स्थित गंगा देवी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई विकास संस्थान पटना, द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदीप कुमार, निदेशक के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। एमएसएमई विकास कार्यालय,पटना के सहायक निदेशक संजीव आजाद ने एमएसएमई के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए उद्यमिता पर लोगों को जानकारी दिया। सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। अंकेश कुमार ने उद्योग लगाने पर विशेष बल देते हुए लोगों को बताया कि इससे बेरोजगारी की समस्या का समाधान संभव है। श्रीमती उषा तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को उद्यमी बनने पर जोर दिया। नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने भी उद्योग में असीम संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। गंगा देवी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर सजला शिल्पी ने भी महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया । महाविद्यालय की डॉक्टर विद्या एवं डॉक्टर सोनम सिंह ने भी उद्योग के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम में लगभग 70 / 80 लोग उपस्थित थे।

