पलायनकर्ता समूह की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
रांची: लोक स्वर संस्था ,जतन एवं BAT के सयुंक्त तत्वाधान में पलायनकर्ता समूह, नामकुम प्रखंड के 10 गांवों के ग्रामसभा के सदस्यों एवं अन्य महिला समूह ,पुरुष समूह के सदस्यों को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन नामकुम प्रखंड के पलांडु स्थित सिस्टर कान्वेंट स्कूल के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत लोक स्वर की सचिव शालिनी संवेदना , जतन एवं स्पार्क संस्था से आये हुए विशेष अतिथि मोहम्मद शमशाद , मोहम्मद फिरदौस , श्रीमती सुषमा ने द्वीप प्रवज्जलित कर के किया। नामकुम प्रखंड के 10 गांवों में पिछले 2 सालों से ग्राम स्तरीय पलायन करता समूह का गठन कर के मासिक बैठक एवं त्रैमासिक कार्यशालाओं के जरिये उनके समस्याओं , अधिकारों ,सरकारी योजनाओं एवं सुरक्षित पलायन के बारे में जानकारी दी गई। उनके कौशल विकास पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक स्वर संस्था के क्रायक्रम समन्वयक गुंजन बेदिया,कार्यकर्ता बिज्जो लकड़ा ,अंजू देवी एवं अमला देवी का विशेष योगदान रहा।