बिहार में 51906 वारंटी पुलिस की गिरफ्त से बाहर , 3783 मामलों में कुर्की जब्ती का आदेश
पटनाः बिहार में अपराध का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। इन आंकड़ों ने बिहार पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। फिलहाल 51906 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इसमें 3783 मामलों में कुर्की जब्ती के आदेश दिए गए हैं। आंकड़ों को मुताबिक वर्ष 2020 और वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में मई महीने तक 26771 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है जो कि 195.42 फीसदी अधिक है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इसकी संख्या बढ़कर 834 हो गई है । कुल 55.02 फीसदी की वृदिध् हुई है। गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या में 55.02 फीसदी की वृद्धि हुई है। सवाल यह भी उठ रहा है कि 51906 वारंटियों को अगर गिरफ्तार किया गया तो सरकार कौन से जेल में उन्हें रखेगी। यह भी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। अप्रैल महीने में वारंट और कुर्की के 16357 नए मामले आए हैं.। कुल 19000 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया है. जेलों की क्षमता बढ़ाने के लिए भभुआ में 426, जमुई में 1030 क्षमता और औरंगाबाद में नए जेल बनाये गये हैं. अरवल में 558 और पालीगंज में 535 कैदियों की क्षमता वाले जेल का निर्माण भी चल रहा है. इसके अलावा निर्मली में 500 कैदियों की क्षमता की जेल के लिए जमीन मिल गई है.