सभी मतदान करेंगे तभी चुनाव का महापर्व सार्थक होगा: डॉ. अजीत कुमार सिन्हा

रांची:रांची विश्वविद्यालय की एन एस एस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान(2.0) के अंतर्गत शनिवार को 19वें दिवस के अवसर पर आर यू के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय से ” मतदाता जागरूकता शोभा यात्रा ” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस चुनाव में नारा दिया है चुनाव का पर्व, देश का गर्व तभी सार्थक होगा जब सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि एन एस एस के इस अभियान की चर्चा चुनाव आयोग में भी हो रहा है , मुझे विश्वास है कि राँची लोकसभा के निर्वाचन में मतदान प्रतिशत निश्चित वृद्धि होगी।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान का भाव सभी में विकसित करना ही इस अभियान का उद्देश्य है एवं युवाओं के माध्यम से इस आवाज को सभी तक पहुंचाने का कार्य करना होगा।
मतदाता जागरूकता शोभा यात्रा को विश्वविद्यालय मुख्यालय से कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ बिनोद नारायण, एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, आई एल एस के निदेशक डॉ एस एन मिश्रा, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः
डॉ किशोर सुरीन, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ कुमूदकला मेहता,डॉ एमलीन केरकेट्टा, कंचन मुंडा, चंचल लकड़ा तथा लगभग 300 एन एस एस के स्वयंसेवकों को झारखंड की पारंपरिक भेष भूषा में रवाना किया गया।
शोभा यात्रा रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय से प्रारंभ होकर चडरी तालाब, होटल ली लेक, पुराना नगर निगम कार्यालय, कचहरी चौक , जयपाल सिंह स्टेडियम,शहीद चौक, एलबर्ट एक्का चौक होते वापस रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर समाप्त हुई।
मतदाता जागरूकता शोभायात्रा में शामिल छात्र छात्राएं झारखंड के क्षेत्रीय भाषा नागपुरी में “चला- चला भैया-बहिन वोट देवे जाब हाई रे मिली-जुली सभे रे वोट देवे जाब” गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
शोभा यात्रा में नारों के माध्यम से जागरूक किया गया कहा- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ,लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है, आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत, सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने के जागरूक किया।
शोभायात्रा में नागपुरी, कुडुख तथा अन्य भाषाओं में मतदाता जागरूकता गीत भी गाए गए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर, सुरभि, पुरषोत्तम, अंकित, ऋषि, अजीत, प्रियंका, रिकेष, उज्ज्वल, सुजल, उदयशंकर, अंश, अंगिता, स्वरा, खुशी, क्षणिका, आदित्य, दीक्षा, संकल्प आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *