विश्वविद्यालय में सिर्फ एकेडमिक एवम शैक्षणिक कार्य ही स्वीकार्य : आजसू

रांची : झारखंड छात्र संघ आजसू के सदस्यों ने सोमवार को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवम अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय में मनमाने तरीके से कार्य करने के खिलाफ राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन दिया।

           प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं होने के कारण यहां की कुलसचिव एवं कुछ अधिकारी पिछले कई महीनों से अपने मनमाने तरीके से विश्वविद्यालय, एवं छात्र विरोधी कार्य कर रहे हैं, जो छात्रहित में नहीं है। क्योंकि ऑडिटोरियम किसी भी अधिकारी की निजी संपत्ति नहीं है, ऑडिटोरियम में सिर्फ एकेडमिक और शैक्षणिक कार्य ही होना चाहिए । विश्वविद्यालय द्वारा ऑडिटोरियम बनाया गया है परंतु विश्वविद्यालय द्वारा ऑडिटोरियम को एकेडमिक कार्य एवं छात्रों को ना देकर किसी व्यवसायिक बैंक्विट हॉल की तरह उसे बाहर के लोगों को वेब सीरीज, कॉमेडी शो एवं अन्य कार्यों के लिए भाड़े पर देकर  मोटी रकम वसूल कर रही है |

जो विश्वविद्यालय के गरिमा के खिलाफ है साथ ही ऐसे कार्यों से विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल हो रही है जो कि विश्वविद्यालय हित में नहीं है| अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे ही कार्यशैली को अपना कर छात्र विरोधी कार्य करती रही तो आजसू छात्रहित में विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

          विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने कहा  विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिनांक 16.06.2022 को कॉमेडी शो के लिए किसी बाहरी व्यक्ति को ऑडिटोरियम भाड़े पर आवंटित कर दिया है | जिससे विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है, सभी छात्र छात्राएं कॉमेडी शो एवं विश्वविद्यालय प्रशासन का जमकर विरोध करेंगे।

     आजसू मांग करती है विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करें ताकि ऑडिटोरियम में सिर्फ विश्वविद्यालय के कार्य हो, एवम दिनांक 16.06.2022 को होने वाली कॉमेडी शो को रद्द करवाएं | अन्यथा उस दिन विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) कॉमेडी शो एवम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों के विरोध विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर करेगी।

मौके पर:- प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा, सचित रंजन, प्रेम कुमार, अमन, के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *