एबीआरएसएम उच्च शिक्षा संवर्ग झारखंड की हुई ऑनलाइन बैठक
रांची: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की आगामी बैठक 11 जुलाई रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में होगी। उक्त बैठक में एबीआरएसएम के तीन केंद्रीय पदाधिकारियों क्रमशः राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर( नई दिल्ली), राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री जी लक्ष्मण(बंगलुरू) एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार (लखनऊ) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में शिक्षकों की समस्याओं एवं निराकरण पर चर्चा के साथ झारखण्ड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हुए छुट्टी में कटौती, प्रोन्नति आदि पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से तीन-तीन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में यूजीसी के परिनियमों को सभी विश्वविद्यालय में समान रूप से लागू करने पर चर्चा की जाएगी।
आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, झारखंड प्रदेश की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने की।
आज के बैठक में 11 जुलाई की राज्य स्तरीय बैठक के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सम्पन्न बैठक जो अयोध्या में 15 से 17 जून हुई उसके बारे में सभी को जानकारी दी गई।
मंच संचालन महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने की।
आज के ऑनलाइन बैठक में झारखंड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के उच्च शिक्षा संवर्ग के प्रतिभागी उपस्थित रहें जिसमें आर यू से डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता,डॉ ज्योति प्रकाश,डॉ सोनी तिवारी, डॉ धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ उमेश कुमार, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ विद्याधर मेहता, डॉ संजय सारंगी,डी एसपीएमयू से डॉ अभय कृष्ण सिंह, डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी,वीबीयू से डॉ भोला नाथ सिंह, डॉ राजेश कुमार, एस के एम यू से डॉ अजय सिन्हा, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ करुणा पंजियारा, डॉ संजय प्रियंबद, केयू से डॉ विजय प्रकाश, डॉ हरीश कुमार, सीयूजे से डॉ राजेश कुमार, बीआईटी मेसरा से डॉ ओमप्रकाश पाण्डेय, एनपीयू से डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ कमलेश कुमार सिन्हा, डॉ राजेश कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से किया गया।