टीवीएनएल का एक यूनिट बंद, राज्य में लोड शेडिंग जारी
रांची: झारखंड में लोड शेडिंग फिर शुरू हो गयी है, वजह है टीवीएनएल की एक यूनिट ठप पड़ी है। इस यूनिट के बंद होने के बाद से ही राजधानी रांची सहित कई जिलों में लोड शेडिंग शुरू हो गयी है। इस यूनिट का ब्वॉयलर लीक हो गया है जिसकी वजह से यह यूनिट बंद पड़ा है।

