वन विभाग के लापरवाही के कारण गयी एक आदमी की जान
मगनपुर।गोला प्रखण्ड के सरला कला में करीब 6 बजे जंगली हाथियों ने पतरातू निवासी सावन महतो को पटक पटक कर मार डाला वो अपने चचेरे भाई के घर से लौट रहे थे उसी बीच हाथियों ने हमला कर दिया जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुआ तुरन्त प्रशासन व वन विभाग को जानकारी दिया घटना स्थल पर पहुंच कर लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तत्काल 10 हजार रुपये उनके बेटे को दिया गया आगे प्रभात कुमार ने कहा कि वन विभाग के लापरवाही के कारण आज एक ओर व्यक्ति की जान गई ये लगातार इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड बिचरण लगातार होते रहता हैं इस पर वन विभाग पूरी तरह से फेल हैं मोके पर प्रसाशन व वन विभाग के अलावा प्रमुख प्रतिनिधी रंधीर बसरिया मुखिया सीताराम मुंडा रचिया महतो मुकेश महतो अजय महतो गंगाधर महतो जितेंद्र महतो सहित सेकड़ो ग्रामीण शामिल थे

