कुरियर वाहन की चपेट आने से एक की मौत
जमशेदपुरः बिस्टुपुर थाना क्षेत्र टीएमएच गोलचक्कर के पास मंगलवार की दोपहर स्कूटी सवार दो लोग कुरियर वाहन की चपेट में आ गए जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर, घटना के बाद लोगों ने वाहन चालक की पिटाई कर दी। उसे पुलिस को सौप दिया गया। मृतक की पहचान कदमा शास्त्री नगर निवासी सुनील कुमार बेदी के रूप में की गई है। घायल रोहित सिंह है।रोहित कुमार की कदमा शास्त्रीनगर में कुरियर है जहां कुरियर वाहन कुरियर का सामान पहुचाने मंगलवार को आया था। इस बीच मौका देख आधा सामान ही उतार कर चालक वाहन लेकर भाग निकला जानकारी पर रोहित ने वाहन चालक का पीछा किया। रास्ते मे रोहित की सुनील से मुलाकात हो गई। उसने सुनील को भी वाहन में बैठा लिया। दोनों वाहन का पीछा करने लगें। कुरियर वाहन चालक वाहन लेकर भागता रहा। टाटा मुख्य अस्पताल के पास स्कूटी सवारों ने ओवरटेक कर कुरियर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया। वाहन चालक ने स्कूटी सवारों को चपेट में लिया। मौके पर ही सुनील की मौत हो गई। सुनिल की कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में वाशिंग सेंटर है।

