टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज की अध्यक्षता में मांडू प्रखंड के सभागार में टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत के स्तर पर लोगो के साथ-साथ पंचायत के मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों आदि को भी टी०बी० के प्रति जागरूक करना है। साथ ही मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा टी०बी० मरीजों की सही समय पर पहचान करना एवं उनके इलाज के लिए उत्प्रेरक बनना भी इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि टी०बी० जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है अतः आप सभी अपने स्तर पर लोगो को टी०बी० के प्रति जागरूक करें। साथ ही टी०बी० मरीजों के लिए सरकार द्वारा टी०बी० की मुफ्त जांच और दवा तथा पोषण पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यशाला के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू डॉ नितेश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में टी०बी० के लक्षण दिखाई देने पर हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और साहिया के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने हेतु रेफ़रल सिल्प् व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान बीपीओ कामाख्या प्रसाद, मुखिया बड़कागांव बुलबुल कुमारी, मुखिया कीमो चमेली देवी, मुखिया बसंतपुर सरिता देवी, मुखिया ओरला गुड़िया देवी, डीपीओ अजय नारायण दुबे, पिरामल स्वास्थ्य से अर्पिता पारासर एवं इरशाद अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।

