रजरप्पा के जनियामारा जंगल में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, एक आऱोपी गिरफ्तार
रजरप्पा: रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनियामारा जंगल में एक नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार गोला थाना अंतर्गत खोखा बयांग की एक नाबालिग युवती अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए माँ छिन्नमस्ता मंदिर जा रही थी। रास्ते मे जनियामारा जंगल के समीप दो लोगों ने मोटरसाइकिल रोककर युवती के दोनों दोस्तों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। वही युवती को घसीटते हुए जंगल में ले जाकर दोनो आरोपियों ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। जिसके बाद युवती किसी तरह भागकर पुलिस के पास पहुँची। जहाँ उन्होंने अपनी दास्ताँ को पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल से ही एक आरोपी भुचुंगडीह निवासी रहीम अंसारी( 40 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाना ले आई। वहीं युवती को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया।
◆आरोपियों पर हो कठोर कार्रवाई : कुंटू बाबू
इस शर्मनाक घटना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह् सांसद प्रतिनिधि सह् पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा कि यह घटना काफी शर्मनाक एवं समाज को कलंकित करनेवाला है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को कठोर कार्रवाई करने की माँग की ताकि कोई अन्य ऐसा दुस्साहस करने की कोशिश ना करे। उन्होंने प्रशासन से पिड़िता को यथोचित न्याय दिलाने की माँग की है। इस प्रकार की शर्मनाक घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है।
◆पिड़िता को मिले न्याय : मुन्ना पासवान
इस शर्मनाक घटना पर काँग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि इस तरह की घटना से समाज घृणित होता है। आरोपियों को कठोर दण्ड मिलनी चाहिए।
◆अनेक नेताओं और समाजसेवियों ने घटना की भर्त्सना की
जिले के नेताओं एवं समाजसेवियों ने घटना की घोर निन्दा की है। झामुमो के जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो घटना की तीव्र भर्त्सना की है। काँग्रेस नेता चन्द्रशेखर पटवा ने समाज के दुश्मनों को फाँसी की सजा की माँग की है। चितरपुर प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष सह् वरिष्ठ काँग्रेसी लक्ष्मण महतो ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कठोर सजा की माँग की है।
◆दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, मामले की हो रही जाँच : एसडीपीओ
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने कहा कि लड़कीं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। पीड़ित परिजनों ने आवेदन दिया हैं। जिसपर पुलिस कार्रवाई कर रही हैं। दुष्कर्म मामले में एक व्यक्ति ( रहीम अंसारी 45 वर्ष ) को गिरफ़्तार कर लिया गया हैं, वहीं दूसरे आरोपी बिरबल माँझी की तलाश जारी हैं। पूरे मामले में जो भी आरोपी हैं सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लड़कीं को हर हाल में न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता हैं।

