कभी लालटेन जलता था, अब गांव-गांव में बिजली का अंजोर : भाजपा

गणादेश ब्यूरो
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि फर्क साफ है कि लालटेन युग को बिहार ने अब बाय-बाय कर दिया है। बिहार में एक दौर था जब लोग रोशनी के लिए लालटेन जलाते थे और अब बिहार के गांव-गांव में बिजली का अंजोर है।
हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए पिछले 8 सालों में अभूतपूर्व तरीके से प्रयासरत रही है भारत सरकार, जो आमजन तक आवास, पेय जल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित किया गया है।

पिछले 8 वर्षों में भ्रष्टाचार को खत्म कर, गरीबों और वंचितों के हर हक को सुनिश्चित किया गया है, और मोदी सरकार ने आवास, उजाला, उज्ज्वला जैसी विभिन्न योजनाओं से आज देश के गरीब का हर सपना साकार हो रहा है।
अरविन्द ने कहा है कि फर्क साफ है बिहार में आजादी के बाद 58 साल तक राज्य में सिर्फ एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुला था। और पिछले 15 साल के एनडीए सरकार ने 15 नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुले।

वहीं दूसरी ओर गंगा एवं सोन नदी पर बन रहे हैं कुल 17 ब्रिज अनुमानित लागत 25000 करोड़ रूपये है, इनके शुरू होने से घंटों लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति साथ ही इन पुलों के शुरू होने से बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और इससे रोजगार सृजित होंगे तथा व्यापार के नये रास्ते खुलेंगे। फर्क साफ है जहा राजद के शासनकाल में सड़कों में गड्ढे थें कि गड्ढो में सड़के, यह पता ही नहीं चलता था। वही आज एनडीए सरकार में फोर लेन, सिक्स लेन के बाद अब महानगरों की तर्ज पर एक्सप्रेस वे पर बिहार भरेगा रफ्तार, एनडीए राज में प्रगति के पथ पर अग्रसर है बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *