बोचहा विधानसभा उप चुनाव में राजद की जीत पर महासचिव संजय यादव ने कहा-यह समाजिक न्याय की जीत है
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि बिहार के बोचहा विधानसभा उप चुनाव में समाजिक न्याय की जीत वहाँ की जनता की जीत है। भारी मतों से जीत होने पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं अमर पासवान को ढेर सारी बधाई और बोचहा विधानसभा के तमाम जनता को आभार प्रकट करता हूं।
वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने जीत की बधाई विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं अमर पासवान को देते हुए कहा कि यह जीत गरीब ,वंचित,शोषित पीढित की जीत एवं जनता को ठगने व बरगलाने वालों की हार है। इस जीत के लिये वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त कर्ता हूं।
बोचहा विधानसभा के उप चुनाव में हुए जीत पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पूर्व सांसद घूरण राम,युवा अध्यक्ष रंजन कुमार,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार सहित अन्य नेताओं ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव,अमर पासवान को बधाई एवं वँहा की जनता के प्रति आभार प्रकट किया है।

