5 पतरातू में चलाया गया वाहन जांच अभियान

पतरातू : रामगढ़ एस पी के आदेश पर रामगढ़ यातायात थाना पुलिस ने शनिवार को पीटीपीएस स्थित पतरातू थाना के मुख्य गेट के समीप दो पहिया से लेकर तीन पहिया एवं चार पहिया के सभी वाहनों की जांच अभियान चलाकर लगभग सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। इस वाहन जांच अभियान में यातायात पुलिस के एएसआई विजय कुमार, आरक्षी मोकिन अंसारी, रवि कुमार रंजन व अजीत मेहता के अलावे कई पुलिस के जवान शामिल थे। वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, इंसुरेंस इत्यादि कागजात की जांच की गई। बीते कई महीनों से सप्ताह में दो बार वाहन जांच किए जाने के बाद भी वाहन चालकों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है। क्योंकि जब भी जांच होता है लगभग 40 से 50 लोगों का चालान काटा जाता है। इस जांच के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया।
: — हेलमेट नहीं पहनने वालों को सिखाया गया सबक :– अभियान चला रहे पुलिसकर्मियों ने कहा कि सड़क हादसे में ज्यादातर बाइक सवार शिकार होते हैं। हेलमेट के प्रयोग से हादसे के बाद के खतरे को कम किया जा सकता है। फिर भी कुछ लोग लापरवाही करते हैं और बिना हेलमेट के सड़क पर निकल जाते हैं। वैसे लोगों को सबक सिखाने की जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान में 5 से 6 घंटे चले वाहन जांच के दौरान खासकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *