ट्वीट पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, वृद्ध एवं असहाय महिला को दिलाई सरकारी सहायता

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड के रामपुर पंचायत के समुदा घाट स्थित किसी सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा एक स्वीट किया गया था की एक वृद्ध महिला जो समदा की रहने वाली है और बिल्कुल अकेली है वह पूरी तरह निराश्रित। इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को उपरोक्त महिला के लिए विधवा पेंशन राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अविलंब सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में साहिबगंज अंचलाधिकारी अब्दुस समद ने उक्त वृद्ध महिला को विधवा पेंशन स्वीकृत करा दिया गया। अंचलाधिकारी अब्दुस समद ने बताया की जल्द ही महिला को भीमराव अंबेडकर आवास योजना से जोड़ दिया जाएगा इसके लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
अंचलाधिकारी ने कहा कि महिला के नाम से राशन कार्ड बना हुआ है परंतु आधार कार्ड में उम्र के गलत होने के कारण राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसे अविलंब सुधार कर राशन दिलाना सुनिश्चित करा दिया जाएगा इसके साथ ही उन्हें अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल जाएगा। तत्काल वृद्ध महिला को राहत पहुंचाने हेतु साहिबगंज सदर अंचल द्वारा अंचल कार्यालय में ही राशन उपलब्ध कराया गया है।
वृद्ध महिला को उनका हक दिलवाने के लिए आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने जिलाधिकारी रामनिवास यादव अंचलाधिकारी अब्दुल समद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित अन्य सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद दिया के जिला के पदाधिकारियों ने उनके ट्वीट को इतनी गंभीरता से लिया और एक निराश्रित महिला को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *