राज्य स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां,किए कई घोषणाएं
रांची: झारखंड राज्य की स्थापना दिवस पर मंगलवार को मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन उनकी उपस्थिति नहीं हुई। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूत करने का जिक्र करते हुए कहा, गरीब को अपने से दूर रखने की कोशिश होती है। गरीबी और अशिक्षा अभिशाप है, आपलोग अपने रोजगार के लिए लोन के लिए आवेदन दीजिए। शिक्षा के लिए ऋण ले सकते हैं। गरीबों को इसलिए लोन नहीं मिलता क्योंकि राज्य में सीएनटी- एसपीटी का कानून है। राज्य के गरीबों को कितना लाभ देता है बैंक ? सरकार इस दिशा में काम कर रही है। कम ब्याज पर आपको ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान अगर बैंक का दस हजार नहीं चुका पाता तो नोटिस आ जाता है लेकिन यही बड़े- बड़े पूंजीपति करोड़ों लेकर विदेश भाग जाते हैं। हमने बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना, रोजगार सृजन योजना, जल समृद्धि योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूत करने की कोशिश हुई।
कई योजनाओं का शुभारंभ :
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना जैसी कई योजनाएं शुरू की गयी। 609 सहायक अभियंताओं और 309 नर्सों समेत अन्य को नियुक्ति पत्र सौंपा. विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व युवाओं को रोजगार को लेकर शुरू की गयीं ये खास योजनाएं बड़ा बदलाव जाएगी.
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पंडाल में कुर्सियां खाली दिखी। कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय,राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई लोग मौजूद थे।

