सावन की दूसरी सोमवारी में देवघर और रांची के पहाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
रांचीः सावन की दूसरी सोमवारी में झारखंड के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। खास कर देवघर और रांची के पहाड़ी मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देवघर के बाबा मंदिर में श्रदालुओं ने अर्घा के माध्यम से जलाभिषेक किया। वहां कांवरियों की कतार 12 किलोमीटर दूर कुमेठ तक जा पहुंची। सोमवार की अहले सुबह से ही दर्शन के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. वहीं रांची पहाड़ी में भी अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई गै। सावन के दूसरे सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग बना है जो सूर्योदय से मध्यरात्रि तक रहेगा. यानी इस अवधि में जब कोई शुभ कार्य किया जायेगा तो उसका शुभ फल प्राप्त होगा. इस दिन सोमवारी व्रत के साथ ही प्रदोष व्रत भी है. प्रदोष व्रत पड़ने से दूसरी सोमवारी व्रत का भी काफी महत्व बढ़ जाता है.सावन का तीसरा सोमवार एक अगस्त को है। इस दिन भगवान शिवजी के साथ गणेशजी की भी पूजा की जाएगी. क्योंकि इस दिन वरद चतुर्थी पड़ रही है.चौथी सोमवारी आठ अगस्त को है। यह सावन की आखिरी सोमवारी होगी. क्योंकि इसके बाद 11 अगस्त को सावन समाप्त हो जाएगा. सावन की आखिरी सोमवारी का विशेष महत्व होता है. क्योंकि कई लोग सोमवारी के सभी व्रत नहीं भी रखते हैं तो आखिरी व्रत जरूर करते हैं. इससे भी सभी सोमवारी व्रत जैसे फल की प्राप्ति होती है