दूसरी सोमवारी पर आम्रेश्वर घाम में शिवभक्तों की उमड़ी भीड़,50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

खूंटी: सावन की दूसरी सोमवारी पर आम्रेश्वर घाम मंदिर में शिवभक्तों ने हर-हर महादेव एवं बोल बम के उद्घोष के साथ जलाभिषेक किया। जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक चलता रहा। सोमवार को लगभग 50,000 श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में भोले शंकर का जलाभिषेक किया।
द्वितीय सोमवारी को आम्रेश्वर घाम में जलाभिषेक हेतु खूंटी, रांची, सहित दूरदराज क्षेत्रों से आये महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालय का पट खुलते ही आम्रेश्वर धाम परसिर बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था पैदल एवं वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा। यहां स्नान करने के बाद नदी का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु तीन किलो मीटर पैदल चलकर आम्रेश्वर धाम परिसर पहुंचे और भोले बाबा का दर्शन कर जलाभिषेक किया।
बाबा श्रृंगार पूजा – रविवार की रात आम्रेश्वर घाम में भगवान शंकर का वैदिक पूजन पद्धति के अनुसार 16 विधियों से श्रृंगार पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चनामृत एवं दूध अभिषेक के पश्चात् भगवान शंकर का श्रृंगार किया गया।
शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था्– आम्रेश्वर घाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम् की भी व्यवस्था है। भोले शंकर का शीघ्र दर्शन के इच्छुक हरेक श्रद्धालु को आम्रेश्वर धाम के प्रबंध समिति द्वारा 250 रुपये बतौर सहयोग राशि ली जाती है।
रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था– श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत विभाग द्वारा बनई नदी से लेकर धाम परिसर व इसके आसपास निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम – श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस 24 घंटे सक्रिय है। श्रद्धालुओं की सुविधा एव सुरक्षा के लिए आम्रेश्वर घाम परिसर में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। साथ ही धाम परिसर में पुलिस पिकेट बनाया गया है एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशासन-पुलिस के पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान तथा प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के पदाधिकारी, सदस्य एवं वोलेंटियर्स सदैव सक्रिय रहकर शिवभक्तों को हर संभव सहयोग प्रदान करने में लगे है। मेले में सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से लोगों की गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
श्रद्धालुओं को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं धाम परिसर में चिकित्सा कैंप पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ 24 घंटे क्रियाशील हैं।
खोया-पाया केंद्र स्थापित – मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खोया- पाया केंद्र की स्थापना की गई है। मेला में आने वाले श्रद्धालु एक दूसरे से बिछड़ जाने एवं किसी भी सामग्री के गुम हो जाने पर खोया-पाया केंद्र से संपर्क कर सहायता प्राप्त सकते हैं।
साफ-सफाई की व्यवस्था – घाम परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था की नगर पंचायत के सौजन्य से कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आम्रेश्वर धाम परिसर में पेयजल, स्नागार, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया गया है।
सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर का आयोजन– सूचना एवं जनसंपर्क, खूंटी द्वारा आम्रेश्वर धाम परिसर में सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं, जिले के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारियां दी जा रही हंै। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा मेला परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रारंभ अभियान को सफल बनाने के लिए जन्म-मृत्यु पंजीकरण के प्रति जागरुक किया जा रहा है ताकि छूटे हुए सभी बच्चे, नये जन्मे बच्चे एवं मृत व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *