प्रोटोकॉल मामले पर कृषि मंत्री बादल ने दी सफाई, ट्वीट कर कहा कि मैं बैठने की स्थिति में नहीं था
रांचीः प्रोटोकॉल के मामले में कैबिनेट मंत्री बादल ने ट्वीट कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि जय माँ उग्रतारा , पूजा-पाठ में भावना सर्वोपरि होती है। शारीरिक अस्वस्थता के कारण मैंने स्वयं न बैठने का आग्रह करते हुए खड़े रहते हुए पूजा-अर्चना की।मां सभी का कल्याण करे। बताते चलें कि पिछले दिनों सीएम लातेहार दौरे के दौरान मां उग्रतारा मंदिर में पूजा अर्चना की थी। उसके बाद जो तस्वीर वायर हुई थी, उसमें कृषि मंत्री खड़े दिखाई दे रहे हैं। जबकि सीएम से सचिव बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसी पर कृषि मंत्री ने सफाई है। इस ट्वीट के 18 रिट्वीट, एक कोट और 161 लाइक मिले हैं।

