स्वतंत्रता दिवस पर कचहरी मैदान में उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन,लोगों को किया संबोधित

खूंटी: जिला मुख्यालय खूंटी सहित सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया। परेड में 11 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें मुख्य रूप जिला बल, झारखंड पुलिस, महिला बाल, एनसीसी बॉयज एसएस हाई स्कूल, एनसीसी गर्ल्स बिरसा कॉलेज, उर्सुलाइन गर्ल्स हाई स्कूल, लोयला हाई स्कूल, एसडीए हाई स्कूल, महात्मा एनडी ग्रोवर हाई स्कूल कुंजला, जीईएल एमानुएल हाई स्कूल खूँटी, एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल परेड में शामिल रहे। वहीं बैंड में लोयला हाई स्कूल खूँटी शामिल रहे।
डीसी लोकेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक, अमन कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला सह सत्र न्यायधीश उपस्थित हुए।
डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 78 सालों में भारत ने कई बड़ी उपलब्धियों हासिल की है और अपना नाम हर क्षेत्र में विश्व पटल पर अंकित किया है। झारखण्ड राज्य एवं खूँटी जिले ने भी देश के विकास यात्रा में अपना योगदान दिय है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिला हर प्रक्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
उपायुक्त ने चल रही विकास योजनाओं का बखान किया।
डीसी ने कहा कि जिला के अन्तर्गत पेरवाघाघ जलप्रपात के सौंदर्गीकरण की योजना 8.83 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत होने के पश्चात् कार्य आवंटित किया गया। इसके अतरिक्त दशम फॉल एवं पंचधाघ जलप्रपात में 30.00 लाख रूपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं विकास का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा वर्तमान में पाण्डापुडिंग को नये पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बिरसा मुण्डा हेरिटेज सर्किट अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया जा रहा है।
आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत कर्रा प्रखण्ड में “सम्पूर्णता अभियान” चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कुल 06 मानकों में से 02 मानकों में शत् प्रतिशत् उपलब्धि कर Saturation को प्राप्त कर लिया गया है।
खेल को ग्रामीण युवाओं के बीच लोकप्रिय करने एवं उनके प्रतिभा को निखार करने हेतु ग्राम/पंचायत / प्रखण्ड स्तर पर सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत् ग्रीन राशन कार्ड के लिए खूँटी जिलान्तर्गत Phase-1 में कुल 24185 लागुकों का लक्ष्य दिया गया था। निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत् (100%) प्राप्ति के पश्चात् पुनः Phase-II में कुल 49438 व्यक्तियों का लक्ष्य दिया गया जिसके विरुद्ध 2465 व्यक्तियों को उक्त योजना से आच्छादित किया जा चुका है एवं राशन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया जारी है।
गृहस्थ योजना, अंत्योदय अन्न योजना एवं ग्रीन राशन कार्ड के परिवारों के बीच कुल 117155 परिवारों के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक कुल 106511 धोती, साड़ी/लुंगी का वितरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री मईया प्रोत्साहन योजना के माध्यम् से 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रूपये प्रति माह उनके बैंक खाता में उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। खूँटी जिला के अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों के चयन की कार्रवाई की जा रही है।

  • जल जीवन मिशन (JJM) के तहत 185 ग्रामों में 462 अदद स्वीकृत एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना में से कुल 430 अदद योजनाओं से लगभग 19983 अदद गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 2019-20 से अब तक कूल 33 योजना जिसकी लंबाई 325.75 कि०मी० पक्की सड़क बनाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक कुल 20 योजना को जिसकी लंबाई 215.50 कि०मी० है. को पूर्ण किया गया है जो लक्ष्य का 62% है। 12 पथों का कार्य प्रगति पर है।
    वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानव दिवस सृजन के कुल लक्ष्य 15 लाख के विरुद्ध अबतक 6.24 लाख मानव दिवस सृजन किया गया है।
    आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी करने एवं ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगभग 3633.5 एकड़ में फलदार वृक्षा रोपण (आम, अमरूद, नीम्बू, चीकू इत्यादि) किया जा रहा है।कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन के तहत् जिले में कुल 2086 सिंचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है।
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021 तक प्राप्त कुल लक्ष्य 35243 के विरुद्ध 34737 (98.6%) आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। शेष 506 आवास का निर्माण कार्य प्रगति में है।
    अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार के द्वारा “अबुआ आवास योजना” का शुभारम्भ किया गया है। खूँटी जिला में अबुआ आवास योजना हेतु कुल 36197 योग्य लाभुकों का आवास हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची तैयार किया गया है।
    वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त कुल लक्ष्य 3887 के विरूद्ध कुल 3846 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है, 3277 लाभुकों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया है एवं 263 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुल 2457 का लक्ष्य खूँटी जिला को प्राप्त हुआ है जिसमें प्राथमिकतानुसार ग्राम सभा से पारित लाभुकों का पंजीकरण एवं स्वीकृत किया जाना है।

खूँटी जिलान्तर्गत पारंपरिक रूप से लोकप्रिय कटहल की खेती को प्रोत्साहित करने तथा आजीविका संर्वधन के उद्देश्य से कटहल प्रोसेसिंग यूनिट का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके द्वारा 6 MT कटहल से चिप्स पाउडर एवं Packaged Products बनाये जा रहे है। इसमें निश्चित रूप से आने वाले समय में किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
खूँटी जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये जिले में आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द के साथ सम्रग एवं समावेशी विकास के लिए सतत् प्रयास कर रही है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मियों सहित आयुष्मान भारत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *