गांधी जयंती पर राज्यपाल और सीएम ने राष्ट्रपिता के चरणों पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को मोरहाबादी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम स्थल पर भजन का आयोजन किया गया।
मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अनुसरण करने की जरूरत है। उनके सपने को साकार करने के लिए हमलोगों को काम करना चाहिए।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्य, अहिंसा और प्रेम का अटल जीवन जी कर पूरे विश्व को शांति, सद्भावना, मानवता और अधिकार का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत-शत नमन करता हूं।बापू का जीवन, बापू के विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। गांधी जी ने बिना हिंसा के दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। ऐसे महापुरुष के विचारों को अनुसरण करने की जरूरत है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित कई लोग थे।