पांच अप्रैल को आदिवासी मूलवासी मंच के द्वारा मोरहाबादी मैदान में होगा सरहुल मिलन समारोह
रांची: आदिवासी मूलवासी मंच के द्वारा पांच अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।शुक्रवार को मंच ने कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है।
मंच के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो,कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो और मीडिया प्रभारी डब्लू मुंडा ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछले पांच सालों से यह आयोजन किया जा रहा है।
आदिवासी मूलवासी मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल की झलक झारखण्ड के इतिहासिक मोरहाबादी में एक से बढ़कर एक नागपुरी गीतकारों का गीत सुनने और देखने को मिलेगा।इस सरहुल मिलन समारोह में भगवान बिरसा मुंडा की वीरता और संघर्ष को मंच पर दिखाया जाएगा।ढोल,नगाड़े,मांदर से कई नाच गान किया भी जाएगा। इसमें रांची आस पास के सभी सामाजिक धार्मिक अगुवाओं को आमंत्रण किया गया है।समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इस प्रेस वार्ता में महासचिव विक्की करमाली,उपाध्यक्ष अमित मुण्डा,अजीत लकड़ा,मिथलेश कुमार,कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की,सचिव अंजू तिर्की,नेहा हेमरोम,संगठन सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा,सह कोषाध्यक्ष रोहित कुमार,सुरेश मिर्धा इत्यादि मौजूद थे।

