4अप्रैल को विद्यापति समरक समिति कार्यालय में चना गुड़ और शर्बत का होगा वितरण
रांची :विद्यापति स्मारक समिति का कार्यालय में लेखानन्द झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. 4 अप्रैल को कचहरी चौक स्थित विद्यापति स्मारक समिति के तत्वाधान में कैंप लगाकर चना गुड़ शरबत का वितरण किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में सभी भक्त जनों का स्वागत किया जाएगा. कोरोना महामारी के चलते विगत 2 सालों से विद्यापति स्मारक समिति कैंप नहीं लगा पाई थी. 4 अप्रैल को सरहुल प्रेमी/ प्रकृति पूजा करने वाले सभी भक्तजन का स्वागत चना गुड़ और शरबत से करके विद्यापति स्मारक समिति के सभी सदस्य गण पुण्य का काम करेगी. बैठक में महासचिव उदित नारायण ठाकुर,सचिव डॉ बच्चा राम झा, संयुक्त सचिव जयंत झा, विजेंद्र कुमार झा, श्रीराम मिश्रा,मदन झा, अमरेंद्र मोहन झा, विद्याकान्त झा, कृतेश झा, डॉ पंकज कुमार राय रंजीत लाल दास,विश्व मोहन झा दिनेश कुमार झा मनोज झा विनय चंद्र झा, भावेश चंद्रा, ह्रदय कुमार, शिवराम मिश्रा शैलेंद्र कुमार सिंह रमेश भारती प्रमोद कुमार वर्मा आदि ने भाग लेकर उक्त बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न किया उक्त जानकारी विद्यापति स्मारक समिति के संयुक्त सचिव जयंत झा ने दी.

