अधिकारियों ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण
गणादेश अररिया:जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों को संवेदनशील बनाने को लेकर डीएम इनायत खान ने पहल शुरू की है।डीएम के निर्देश के आलोक में सोमवार को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड वार आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सेवाओं का निरीक्षण किया गया। योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली टेक होम राशन टीएचआर एवं सेवाओं को लेकर अररिया प्रखंड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी किशोर कुमार, जोकीहाट प्रखंड में सीनियर एडीएम मासूम अंसारी, पलासी प्रखंड में सीनियर एडीएम विकास कुमार, कुर्साकाटा प्रखंड में एएसडीओ राजु कुमार,सिकटी प्रखंड में सीनियर एडीएम विजय कुमार, फारबिसगंज प्रखंड में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार यादव,भरगामा प्रखंड अपर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, रानीगंज प्रखंड में डीसीएलआर सलीम अख्तर, नरपतगंज प्रखंड में डीसीएलआर यूनुस अंसारी,द्वारा संबंधित प्रखंड वार संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन वितरण का निरीक्षण किया गया।डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को जांचोपरांत जांच प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

