दुमका से आए पदाधिकारियों ने सुनी भूतपूर्व सैनिकों की समस्या
साहिबगंज। साहिबगंज के मछुआ सोसाइटी में जिला भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें संथाल परगना के 6 जिलों के प्रभारी कर्नल भास्कर चंद्र पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में साहिबगंज जिला के भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराते हुए साहिबगंज में सीएसडी कैंटीन खोलने की। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा पे अभी तक हम लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी वाली कैंटीन केवल सिंगारसी में स्थित है जहां से सामान लाने में बहुत तरह की समस्याएं होती है। एक सामान खरीदने के लिए 1 दिन का पूरा समय बर्बाद करना पड़ता है। ऐसे में साहिबगंज में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कैंटिन का होना नितांत आवश्यक है जिससे यहां के पूर्व सैनिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ मिल सके। परंतु सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल भास्कर ने सैनिकों के इस मांग को खारिज करते हुए कहा कि केवल एक्टिव जोन में ही सेना का कैंटीन खोला जा सकता है इसलिए साहिबगंज में इस प्रकार के कैंटीन के लिए फिलहाल कोई प्रावधान नहीं हो सकता। कार्यक्रम में सर्जन भास्कर के अलावे साजन निरंजन महतो कार्यालय अधीक्षक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय दुमका शिवप्रसाद रविदास कल्याण व्यवस्थापक के साथ-साथ साहिबगंज जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष तेज नारायण राय संरक्षक एन एच साह सचिव सह कोषाध्यक्ष अमित तोदी सहित साहिबगंज जिले के 60 भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।