ओ राधा… तेरे बिना तेरा श्याम है आधा… पर विह्वल हुए लोग
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर: जिला मुख्यालय स्थित लल्लू पोखर मोहल्ले के श्री सिस्टर डांस एकेडमी में जन्माष्टमी के दिन गुरुवार पूर्वार्ध में राधा-कृष्ण की मान मनुहार से रंजित गीतों पर भाव नृत्य “ओ राधा… तेरे बिना तेरा श्याम है आधा…” कृष्ण बनी शुभश्री तथा राधा के रूप में श्रुतिश्री ने प्रस्तुत किया। शिक्षिका भावना प्रसाद ने रुप-सज्जा किया।
अन्य भाव-नृत्य अखिल श्रभारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष मधुसूदन आत्मीय के गायन ‘ राधिके तू ने बंसरी चुराई…’ पर नृत्यांगना द्वय ने पुलकित मुख-मुद्रा में किया । जिसके लिए हारमोनियम वादन अनुशंसा भारती और तबला विनोद कुमार ने बजाया। अंतिम गीत ‘ भोर भये पनघट पर मोहे नटखट श्याम सताये…’ की प्रस्तुति पर यमुना तट की द्वापर युगीय राधा-कृष्ण लीला जीवंत हो उठी। व्यवस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

