कुपोषण से मुक्ति के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार जरूरी : अरुण साबू

मुरहू प्रखंड कार्यालय में मनाया गया पोषण माह

खूंटी: मुरहु प्रखण्ड कार्यालय के पड़हा राजा सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी और मोबाइल क्रेचर्स के द्वारा
पोषण माह मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रमुख एलिस ओड़िया, उप प्रमुख अरुण साबू, जिला परिषद सदस्य और बाल विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी के द्वारा कराए गए कार्य को बच्चों की जिंदगी को सुदृढ़ बनाने पर ध्यान देने की जरूरत है।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा कि मोबाइल क्रेचर्स मुरहु प्रखण्ड में 20 केंद्र चलाता है,जिसमे 0 से 3 साल ले बच्चों का पोषण और केयर किया जाता है । खुशी की बात है कि मोबाइल क्रेचर्स बच्चों का विकास कर 3 साल के बाद आंगनबाड़ी में देते हैं।उप प्रमुख में कहा कि गर्भवती माताओं को खास ध्यान दे ताकि जिले में कुपोषण पर लगाम लगाया जा सके। आप दीदी लोग गांव के अंतिम पायदान तक हैं तो आप कुपोषण पर ध्यान दे। बच्चियों की सुरक्षा पर भी ध्यान रखे।साथ ही उप प्रमुख ने सभी दीदी से सुझाव मांगा कि समस्या और सुझाव समाधान लिखे ताकि गांव का कल्याण दिखे। वहीं मोबाइल क्रेचर्स के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *