सीडीपीओ कार्यालय चनपटिया से निकली पोषण जागरुकता रैली
बेतिया: बिहार आईसीडीएस निदेशालय के पत्र के आलोक में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत डीपीओ के निदेश पर 01 से 30 सितंबर 2022तक राष्ट्रीय पोषण माह संचालित है। इसके अंतर्गत सोमवार की शाम आईसीडीएस कर्मियों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय चनपटिया से पोषण जागरुकता रैली निकाली गई। बच्चों में कुपोषण के प्रति लोगों व अभिभावकों को जागृत किया गया। सीडीपीओ कुमारी श्वेता ने बताया कि पोषण अभियान प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित है। जिसमें लोगों से सहयोग की अपील की गई। रैली में सही पोषण-देश रौशन, पोषण अभियान चलाएंगे-कुपोषण दूर भगाएंगे, मां का दूध उत्तम आहार, पोषण वाटिका लगाएंगे-पोषित आहार पाएंगे जैसे नारा से क्षेत्र गूंजने लगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित विभिन्न गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है, शिक्षा व पोषण, जिसके प्रति लोगों में जागृति पैदा करना है। पोषण अभियान को जनता तक पहुंचा कर जन आंदोलन बनाना है। उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत कुपोषित महिलाओं को बच्चों को चिन्हित करके उसके स्तर में सुधार के प्रयास किए जाएंगे। जिससे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिले। चनपटिया के पोषण रैली सीडीपीओ कुमारी श्वेता, महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, गार्गी गुंजन, चेतना कुमारी, सुनीता कुमारी, गीता कुमारी, प्रधान सहायक पप्पु शर्मा, डाटा ऑपरेटर असगर अली, प्रखंड समन्वयक अभिषेक राय शामिल रहे।

