नुपुर शर्मा का विवाद रांची तक पहुंचा, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, डेली मार्केट थाना प्रभारी पथराव में गंभीर रूप से घायल
रांचीः : नुपुर शर्मा का विवाद रांची तक पहुंच गया है। शुक्रवार को राजधानी रांची के मेन रोड में एक समुदाय के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. इस हिंसक प्रदशर्न को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया। लाठीचार्ज के बाद भीड़ की ओर से पत्थर बाजी भी की गई। इसमें कई पुलिस के जवानों को चोट लगने की भी सूचना है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बताते चलें कि नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ राजधानी रांची के डेली मार्केट में दुकाने बंद रहीं. वहीं पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च भी किया। पूरे इलाके की ड्रोन कैमरा से भी नगरानी की जा रही है। वहीं रांची के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. बताते चलें कि न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को हुई बैठक में बंद का फैसला लिया गया था. इसके तहत न्यू डेली मार्केट के सभी दुकानदार और आस-पास के सभी दुकानदार और टैक्सी स्टैंड स्थित दुकानों बंद रखने का फैसला हुआ था।
डेली मार्केट थाना के थाना प्रभारी पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए .प्रदर्शन कर रहे नेता लाडले खान ने कहा कि नुपुर शर्मा ने मेरे पैगम्बर को गाली दिया है. उसे जल्द से जल्द फंसी की सजा दिया जाए.

