खूंटी जिले में निर्वोरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 342
खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण (प्रखण्ड कर्रा,तोरपा,रनियां)
ग्राम पंचायत के सदस्य
कुल स्थानों/पदों की संख्या-485
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है-25
निर्वोरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या-342
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है-118
ग्राम पंचायत के मुखिया
कुल स्थानों/पदों की संख्या-42
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है-0।ब्।।
निर्वोरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या-0
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है-42
पंचायत समिति के सदस्य
कुल स्थानों/पदों की संख्या-49
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है-04
निर्वोरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या-17
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है-28
जिला परिषद के सदस्य
कुल स्थानों/पदों की संख्या-05
स्थानों/पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य/रिक्त है-0
निर्वोरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या-0
शेष स्थान/पद जिसमें निर्वाचन होना है-5
नाम निदेशन, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेना, निर्वाचन प्रतीक आवंटन करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है
2. चतुर्थ चरण (प्रखड खूँटी, मुरहू, अड़की)
नाम निदेशन, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
3. प्रखण्डवार , पंचायत,कलस्टर, सेक्टर मतदान केन्द्रों तथा मतदाताओं की संख्या
क्र0 प्रखण्ड का नाम पंचायत की संख्या कलस्टरों की कुल संख्या सेक्टर की कुल सं0 मतदान केन्द्रों की संख्या मतदाताओं की संख्या अभ्युक्ति
द्वितीय चरण (दिनांक 19.05.2022)
1 कर्रा 19 8 25 220 83241
2 तोरपा 16 8 24 186 72014
3 रनियाँ 7 3 12 79 30725
कुल (क) 42 19 61 485 185980
चतुर्थ चरण (दिनांक 27.05.2022)
1 खूँटी 12 5 27 175 65251
2 मुरहू 16 7 23 170 65971
3 अड़की 16 7 26 160 56838
कुल (ख) 44 19 76 505 188060
द्वितीय चरण $ चतुर्थ चरण
कुल योग (क $ ख) 86 38 137 990 374040
4. मतदान केन्द्र का रिलोकेशन
राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड के पत्रांक 1090, दिनांक 08.05.2022 द्वारा 13(तेरह)मतदान केंद्रों की रिलोकेशन की स्वीकृति दी गई है।

