एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने रक्तदान अमृत महोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

देशभर में 17 सितंबर से रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इस अभियान के तहत एनटीपीसी ने अपने सिकरी साइट ऑफिस स्थित चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के आयोजन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत लोग इस महादान में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में हर दो सेकेंड में एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है। हर तीन में से एक व्यक्ति को जीवन भर रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने लोगों से रक्तदान के लिए आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान एक नेक काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा को देखते हुए, मैं सभी नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह करता हूं और अपील करता हूं कि वे देशव्यापी मेगा स्वैच्छिक रक्तदान अभियान- रक्तदान अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में आगे आएं और रक्तदान करें।

वहीं चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कबीबर पधान ने कहा कि रक्तदान अमृत महोत्सव आजादी का अमृत महोत्सव के बड़े समारोहों का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य नियमित रूप से गैर-पारिश्रमिक वाले स्वैच्छिक रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि रक्त या उसके उपलब्ध घटक सुलभ, सस्ती और सुरक्षित हैं।

इस अवसर पर बादम परियोजना के महाप्रबंधक श्री के. चंद्रशेखर तथा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थति रहें एवं डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. सुकुमार रेड्डी, डॉ. सेरेन एवं अस्पताल के सभी पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *