सेक्स रैकेट में लिप्त एनएसयूआई नेता अमरजीत को भेजा गया जेल

रांची: राजधानी रांची के कई होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी दौरान डेली मार्केट थाना की पुलिस ने होटल लेक व्यू में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा. ये युवक एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार है. इसके फोन से लड़कियों की अश्लील तस्वीर सहित कस्टमरों से किए गए चैट पुलिस को मिले हैं. साथ ही पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मलिक मनसून पॉल को भी गिरफ्तार किया गया है. सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त लोग बंगाल से लड़कियां लाते थे और कस्टमर के डिमांड पर होटल में पहुंचा दिया करते थे.सेक्स रैकेट चलाने वाले पहले से होटल का कमरा बुक करवा कर रखते थे, इसके बाद जिन कस्टमरों को लड़कियों की जरूरत होती थी, उन तक लड़कियां भेजने का काम अमरजीत करता था. पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, अमरजीत की गिरफ्तारी के बाद दिगज्जों ने इसे छुड़वाने के लिए काफी मशक्कत भी की,लेकिन पुलिस ने इसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *