एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने लंबित मांगों को लेकर धरना दिया

रांची: झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ ने सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान रातू सीएचसी में अनुबंध पर काम करने वाली नर्स सायनी हेरेंज को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. इस घटना में वो गंभीर रूप से घयाल हो गयी. नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गुरु नानक अस्पताल और फिर रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मीरा ने मांग की है कि मृतक के आश्रित को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुआवजा दिया जाए. साथ ही आश्रित को नौकरी दी जाए.

वहीं वीणा कुमारी ने कहा कि हम सभी लोग पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से अनुबंध पर काम कर रहे हैं. पूर्व की सरकार से लेकर वर्तमान सरकार ने स्थायी करने का सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन स्थायी किया नहीं गया. उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में राजभवन के समक्ष धरना दिए. भूख हड़ताल पर भी रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन 10 महीने के बाद भी हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. अपने हक के लिए बार-बार हम सभी को आंदोलन का रहा अपनाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *