अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरा और होगी मजबूत
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरा और मजबूत होगी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब विशेष सुरक्षा दल में बड़ा बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले एसएसजी में 50 नए पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल किए जाएंगे। इसमें तीन इंस्पेक्टर, 11 दारोगा व 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा करीब डेढ़ दर्जन सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है। फिलहाल ये पुलिसकर्मी सीआइडी, विशेष शाखा और आर्थिक अपराध इकाई के अलावा विभिन्न जिला पुलिस बल में पदस्थापित हैं। एसएसजी में प्रतिनियुक्ति के आधार पर इनकी सेवा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक बच्चू सिंह मीणा ने जिला व इकाइयों को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को जल्द विरमित करने को कहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसजी में शामिल होने वाले नए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने विशेष सुरक्षा दल के मानकों पर योग्य पाए जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की है।

