अब किडनी के ईलाज के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जाएंगे सिंगापुर, सीबीआइ की विशेष अदालत में दाखिल की याचिका
रांचीः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी के ईलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। इसके लिए सीबीआइ की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की गई है। सोमवार को दाखिल इस याचिका के जरीए लालू प्रसाद ने जब्त पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है। कहा गया है कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए। बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निचली अदालत में पासपोर्ट जमा करने की शर्त लगाई थी। जिसके तहत उनका पासपोर्ट सीबीआइ कोर्ट में जमा किया गया है

