अब 19 मई को होगी सीएम से जुड़े खदान लीज और शेल कंपनियों के मामले की सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े खदान लीज और शेल कंपनियों के मामले की सुनवाई 19 मई को होगी। मंगलवार को चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्वल ने सरकार की तरफ से पक्ष रखा। वही ईडी इडी की ओर से अधिवक्ता तुषार मेहता ने पक्ष रखा. खदान लीज मामले की सुनवाई के दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन भी उपस्थित थे। बताते चलें कि इस मामले में शिवशंकर शर्मा ने पीआइएल किया था। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दस्तावेजों को सील बंद लिफाफे में जमा करने का आदेश दिया था। सोमवार को रजिस्ट्रार जनरल के पास सील बंद लिफाफा जमा कराया गया था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 मई को होगी

