अब घर बैठे मुजफ्फरपुर की शाही लीची खाएं, swiggy पहुंचाएगा

पटना : देश के बड़े शहरों के लोग भी अब मुजफ्फरपुर की असली शाही लीची का घर बैठे स्वाद ले सकेंगे। इसके लिये फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (swiggy) ने कमर कस ली है। स्विगी शुरुआत में मुजफ्फरपुर से रोजाना 500 किलोग्राम लीची का उठाव कर महानगरों में होम डिलीवरी करेगी। पिछले दिनों उद्यान विभाग पटना की ओर से लीची उत्पादन से लेकर व्यापार से जुड़े लोगों के साथ गूगल मीट का आयोजन किया गया था। इसमें पहले फेज में लीची व्यापार से जुड़े लोगों के साथ इस तरह के कई मामलों पर सहमति बनी। बता दें कि इसके पहले मुजफ्फरपुर की लहठी चूड़ी इसी तरह देश-विदेश में धूम मचा चुकी है।
गूगल मीट में उद्यान विभाग के पदाधिकारियों के साथ स्विगी के सीनियर पदाधिकारी व कृषक जुड़े. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि फूड डिलीवरी कंपनी के साथ ऑन लाइन मीटिंग सफल साबित हुई.
कंपनी की एक टीम जल्द ही लीची के बागों का निरीक्षण करने मुजफ्फरपुर जाएगी। अभी प्रतिदिन लीची उठाव की मात्रा को कंपनी ने कम ही रखा है। धीरे-धीरे इसकी मात्रा को बढ़ाया जायेगा। कंपनी के प्रतिनिधि दरभंगा एयरपोर्ट से विमान के जरिए दूसरे शहरों में लीची को पहुंचायेंगे।
मीटिंग के दौरान किसानों ने दूसरे होम डिलीवरी करने वाले कंपनियों के साथ कॉर्डिनेट करने के लिए विभाग के पदाधिकारियों को सुझाव दिया, ताकि प्रतिदिन कम से कम एक टन का उठाव हो सके। बैठक में उद्यान विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार, जिला से सहायक निदेशक उद्यान मो. तारिक असलम, लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष के साथ किसान केशव नंदन, कुंदन कुमार और प्रिंस कुमार सहित आदि शामिल हुए थे।
इस दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा लीची के रेट को पूछे जाने पर बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि कंपनी को 15 से 16 मई तक रेट स्पष्ट किया जायेगा। 20 मई के आसपास तेजी से लीची बाजार में आना शुरू हो जायेगा। इस बार मंजर कम आने के कारण उत्पादन भी प्रभावित होगा। ऐसे में तय समय तक क्या स्थिति रहती है, उसे देखते हुए ही कंपनी को रेट के बारे में जानकारी दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *